फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मदन मोहन कनोडिया बालिका इंटर कॉलेज में फिट इंडिया सप्ताह के अंतर्गत मंगलवार को प्रधानाचार्या सुमन त्रिपाठी के नेतृत्व में व्यायाम शिक्षिका मनीषा देवी यादव ने छात्राओं का फिटनेस मूल्यांकन कराया। जिसमें छात्राओं का वजन, ऊंचाई तथा रक्त समूह का मूल्यांकन किया गया। प्रधानाचार्य सुमन त्रिपाठी ने कहा कि सभी छात्राओं को फिट रहना चाहिए। फिट रहने से शरीर की बीमारियां दूर होती है और मस्तिक का विकास होता है। व्यायाम शिक्षिका मनीषा देवी ने कहा कि सभी छात्रायें अपने आपको फिट रखे, जिससे शारीरिक बीमारियां उत्पन्न न हो। फिट रहने के लिए सबसे पहले खानपान का ध्यान रखे। शिक्षिका सुमन शुक्ला ने कहा कि छात्रायें स्वस्थ्य रहने के लिए नियमित योगाभ्यास करें और खेलकूद जैसे प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करें। जिससे उनका शारीरिक व मानसिक विकास हो। इस मौके पर मंजू सिंह, अर्चना कपूर, स्वाति द्विवेदी, राघव मिश्रा तथा पंकज औदिच्य मौजूद रहे।