कार डिवाइडर से टकराकर दूसरी साइड ट्रक में जा भिडी
कन्नौज, समृद्धि न्यूज़। आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कार डिवाइडर से टकराने में पलट गई। और दूसरी ओर ट्रक से टकरा गई। जिससे कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई।
बुधवार तड़के सुबह करीब 4 बजे थाना तिर्वा क्षेत्रान्तर्गत लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 196 पर लखनऊ से आगरा की तरफ जा रही स्कार्पियो कार संख्या यूपी 80 एचबी 0703 अनियंत्रित हो जाने के कारण डिवाइडर तोड़कर आगरा से लखनऊ साइड में आ गई। आगरा की तरफ से आ रहे ट्रक संख्या आरजे 09 सीडी 3455 से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। कार में कुल 06 लोग सवार थे। जिसमें से पांच लोगों की मृत्यु हो गई है। और जयवीर सिंह (39) पुत्र करण सिंह निवासी मझोला बुद्ध विहार मुरादाबाद गंभीर रूप घायल हो गया। पुलिस ने घायल को तिर्वा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। मृतकों के शवों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज मोर्चरी में रखवा दिया।
जानकारी के अनुसार मृतक अनिरुद्ध वर्मा (29) पुत्र पवन कुमार वर्मा निवासी राधा विहार एक्सटेंशन कमला नगर आगरा, संतोष कुमार मोर्य (46) पुत्र जीत नारायण मौर्य उम्र निवासी राजपुरा भदोही संत रविदास नगर हाल पता टाइप 2 ब्लॉक 306 न्यू कैंपस रिम्स सैफई, अरुण कुमार (34) पुत्र अंगद लाल तेरा मल मोतीपुर कन्नौज, नरदेव (35) पुत्र राम लखन गंगवार उम्र 35 वर्ष निवासी बायपास रोड नवाबगंज बरेली, राकेश कुमार (38) पुत्र कलुआ सिंह निवासी जीवनपुर थाना कोतवाली देहात जनपद बिजनौर है। बताया जा रहा है। कि सैफई मेडिकल कॉलेज में संतोष कुमार लैब टेक्निशियन तथा राकेश कुमार स्टोर कीपर व अन्य सभी डॉक्टर हैं। हादसे का कारण चालक को झपकी आना बताया जा रहा है।