यूपी में पांच PCS अफसरों के बादले किये गए हैं. ADM कानपुर राजेश कुमार को ADM चंदौली बनाया गया है. संजीव ओझा अपर मेला अधिकारी प्रयागराज को मुख्य राजस्व अधिकारी आज़मगढ़ बनाया गया है. ADM न्यायिक महाराजगंज विदेश को ADM नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति उन्नाव की जिम्मेदारी सौंपी गई है. प्रमोशन के बाद सुदामा वर्मा SDM प्रयागराज को ADM न्यायिक मेरठ बनाया गया है. विवेक चतुर्वेदी अपर मेला अधिकारी प्रयागराजको ADM कानपुर नगर की जिम्मेदारी दी गई है.