नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। बाइक पर पांच लोगों को ले जा रहे युवक ने सब इंस्पेक्टर की कार में टक्कर मार दी। जिससे सभी गिरकर घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जब उन्हें पता चला कि जिस कार में टक्कर मार दी वह दरोगा की है तो दर्द उनका फुर्र हो गया और मौका पाकर फरार हो गये।जानकारी के अनुसार गांव चांदनी निवासी अभिषेक पुत्र किशन लाल अपने साथी गोविंद पुत्र विश्राम सिंह, मुनासिर पुत्र सौदान खान, सुमित पाल पुत्र बेदराम, नन्नू पाल पुत्र राम चंद्र के साथ बाइक द्वार तुर्कीपुर गांव लेंटर डालने जा रहे थे, तभी रास्ते में बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही कार जिसे सब इंस्पेक्टर सवार थे उसमें जा घुसे और गिरकर पांचों लोग घायल हो गये। जिन्हे अस्पताल ले जाया गया। जबपता लगा कि जिस कार में टक्कर मारी वह पुलिस की है तो एक-एक कर पांचों अस्पताल से गायब हो गये। कार में टक्कर मारने वाले बाइक चालक की अभी शिनाख्त नहीं हो पायी, जिसके चलते पुलिस ने अभी कोई कार्यवाही नहीं की।