घटना के समय कोई भी पुलिस कर्मी नहीं था चौकी पर
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। खनन माफिया द्वारा सिपाही रोहित पर टै्रक्टर चढ़ाकर हत्या कर दी थी। जिसकी जांच में पता चला कि बबना चौकी पर कोई भी पुलिस कर्मी नहीं था। एसपी ने बनना चौकी प्रभारी सहित पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बबना चौकी प्रभारी भूकेन्द्र सहित पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया। खनन माफिया द्वारा ट्रैक्टर चढ़ाकर रोहित की हत्या कर दी गई थी। उस समय बबना चौकी पर कोई भी पुलिस कर्मी मौजूद नहीं था। एसपी ने जांच के लिए सीओ को लगाया था। सीओ की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्यवाही हुई है। इससे पहले भी चौकी प्रभारी बबना की कई बार शिकायत आ चुकी थी।