कायमगंज, समृद्धि न्यूज। गांजे की तस्करी करने वाले पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लाखों रुपये कीमत का गांजा पुलिस ने बरामद कर जेल भेज दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश पाल, उपनिरीक्षक विनोद कुमार यादव, उप निरीक्षक शिव कुमार यादव, कांस्टेबिल मनोज कुमार, कांस्टेबिल नवनीत कुमार, कांस्टेबिल चन्द्र प्रताप के साथ क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रहे थे, तभी मुखबिर पर दविश देकर घेरकर वाहन को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम गौरव पुत्र शीशराम निवासी ग्राम करीम नगर, पप्पू पुत्र दाताराम निवासी कटिया थाना कम्पिल, नरेश पुत्र राम चन्द्र निवासी कनेगी थाना घिरौर जनपद मैनपुरी, राजेश कुमार पुत्र राम चन्द्र निवासी ग्राम कनेगी थाना घिरोर जनपद मैनपुरी बताया। आरोपियों के पास से ४ किलो १७६ ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपियों ने बताया कि वह बेंचने के लिए बदायूं जा रहे थे।