*पिता ने 5 मिनट संघर्ष कर तेंदुए से बालिका को छुड़ाया
बहराइच समृद्धि न्यूज| कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के सुजौली रेंज अंतर्गत ग्रामसभा सुजौली निवासी सोनू की पांच वर्षीय बालिका सोनम पर तेंदुए ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है। परिजनों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सीएचसी मोतीपुर मिहीपुरवा मे भर्ती कराया है। थाना सुजौली क्षेत्र के सुजौली गांव निवासी सोनू की पांच वर्षीय बेटी सोनम घर के बाहर खेल रही थी तभी जंगल से निकल कर आए तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। बालिका के चींखने पर परिजन दौड़ पड़े। इस दौरान तेंदुआ बालिका को जख्मी कर जंगल की ओर भाग गया। परिवारीजनों ने बालिका को तत्काल पड़ोस में स्थित पीएचसी में भर्ती कराया जहां बालिका की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर मिहीपुरवा के लिए रेफर कर दिया है। घटना से परिवारीजनों में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल है। तेंदुए के हमले से लोग सहमें हुए है। घटना की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी रामकुमार ने मौके पर पहुच कर ग्रामीणों को सतर्क किया। साथ ही तत्काल घायल बालिका के इलाज के लिए सभी बैरियरों पर वायरलेस कर बैरियर खोलने को कहा। ताकि बालिका के इलाज में किसी प्रकार की देरी या व्यवधान उत्पन्न न हो सके।