Headlines

नियुक्ति पत्र पाकर आंगनवाडिय़ों के खिले चेहरे

146 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का हुआ चयन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कलेक्टे्रट सभागार में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, विधायक सुशील शाक्य, विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर, सांसद प्रतिनिधि राहुल राजपूत, भाजपा जिलाध्यक्ष फतेहचन्द्र राजपूत, खिमसेपुर चेयरमैन पुुष्पराज सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव, मुख्य विकास अधिकारी, एडीएम, पीडी, डीपीओ की उपस्थिति में 146 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये।
जनपद में आंगनवाड़ी कार्यकत्री के कुल स्वीकृत पद 1472 है। जिसके सापेक्ष रिक्त 162 पदों पर 15 मार्च को विज्ञप्ति प्रकाशित हुई थी। रिक्त 162 पदों के सापेक्ष 146 आंगनवाड़ी केन्द्रों पर 146 चयनित अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण किये गये। जिसमें 06 विधवा महिलाओं का चयन किया गया। 06 दिव्यांग महिलाओं का चयन किया गया। 1 स्वतन्तत्रता संग्राम सेनानी की आश्रित महिला का चयन किया गया है। जिस ब्लाक में आंगनवाड़ी कार्यकत्री तैनात की गई है। उनमें बढ़पुर में 21 , कायमगंज में 24 , कमालगंज में 22, मोहम्मदाबाद में 21, नवाबगंज में 24, राजेपुर में 15, शहर में 10, शमशाबाद में 9 कुल 146 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र देकर उनके कार्यों एवं दायित्वों के संदर्भ में बताया गया। वर्तमान में कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की संख्या 1302 है। जनपद में कुल 1752 आंगनवाड़ी केन्द्रों के सापेक्ष 304 केन्द्रों का संचालन विभागीय भवन में किया जा रहा है, जबकि 1448 आंगनवाड़ी केन्द्र विद्यालय परिसर में संचालित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *