फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सीओ की सूचना पर खाद्य सुरक्षा टीम ने छापेमारी कर मिठाई छेना व डोडा बर्फी का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा। सीओ मोहम्मदाबाद की सूचना पर सहायक आयुक्त (खाद्य) सय्यद शाहनवाज हैदर आबिदी के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा0 शैलेन्द्र रावत व अरूण कुमार मिश्र ने काली नदी पुल चेक पोस्ट छिबरामऊ रोड जहानगंज जनपद पर रिसू कुमार पुत्र गजेन्द्र सिंह से खाद्य पदार्थ छेना की मिठाई व डोडा बर्फी का 01-01 नमूना जाँंच हेतु संग्रह किया।