बिना पंजीकरण के चल रही थी
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। खाद्य सुरक्षा टीम ने छापेमारी कर बिना पंजीकरण के चल रही पांच मीट की दुकानों का चालान कर दिया। इस दौरान कई दुकानदार मौके से खिसक गये।
सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय सय्यद शाहनवाज हैदर आबिदी के निर्देशन में मुख्य खाद्य सुरक्षाधिकारी आशुतोश राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षाधिकारी विजेंद्र सिंह, डॉ0 शैलेन्द्र रावत, अरुण कुमार मिश्रा व आशीष कुमार वर्मा ने मोहल्लो डबग्रान में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान बिना पंजीकरण के चली पांच मीट की दुकानों के चालान काटे। जिनमें मोहल्ला खटकपुरा इज्जत खां निवासी नाजिम पुत्र मो0 इकराम कुरैशी, रुकसार पुत्र अनवर कुरैशी, डबग्रान निवासी रियाज पुत्र मेराज, नूर मोहम्मद, मो0 सज्जाद की दुकान शामिल है।