जबरियन ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षकों की शिकायत करेंगे डीएम से

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। छात्र क्रांतिकारी मोर्चा की बैठक नगर अध्यक्ष आयुष पाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें छात्राओं की समस्याओं पर चर्चा हुई। इस दौरान छात्रों ने रस्तोगी कालेज के अध्यापको द्वारा जबरियन ट्यूशन पढये जाने का मुद्दा रखा। जिस पर यह तय किया गया कि ट्यूशन पढ़ाने वाले अध्यापकों की सूची तैयार कर ली गई है। ऐसे अध्यापकों पर कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी से मिलकर कार्यवाही की मांग करेंगे। छात्र आयुष गुप्ता व राहुल ने बताया कि रस्तोगी कालेज में अंगे्रजी प्रवक्ता डा0 यशवंत ट्यूशन न पढऩे पर छात्रों के साथ मारपीटकरते है और ट्यूशन पढऩे के लिए मजबूर करते है। बैठक में मुख्य रुप से गौरव, मनीष, नवनीत वर्मा, रविन्द्र कुमार, लव चौहान, आदित्य, धु्रव यादव, रविन्द्र कुमार, शिवम आदि छात्र मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *