करोड़ों की ठगी के मामले में पूर्व ब्लाक प्रमुख सरिता राठौर गिरफ्तार

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। करोड़ों की ठगी करने के मामले में बसपा नेता की पूर्व ब्लाक प्रमुख पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार 9 अक्टूबर 2023 को रजत मित्तल पुत्र वीरेंद्र कुमार मित्तल निवासी 1/82 गोविन्द पार्क कालोनी सुरेंद्र नगर थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़ द्वारा लिखित तहरीर देकर बताया था कि सरिता रठौर पत्नी स्व0 महेश सिंह राठौर निवासी 5/163 आवास विकास कालोनी थाना कादरीगेट ने मेरे साथ धोखाधड़ी करके व्यापार के नाम पर 1 करोड़ 21 लाख 50 हजार रुपया ले लिये। जब मैंने वापस मांगे, तो गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गयी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 420, 467, 468, 471, 409, 504, 506 आई.पी.सी. के तहत मुकदमा दर्ज किया था। 14 जनवरी को अभियुक्त सरिता राठौर को कादरीगेट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी सरिता ने बताया कि मेरे पति महेश सिंह राठौरकी मृत्यु वर्ष 2020 में हो गयी थी। मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा था। सीएनडीएस विभाग के अधिकारी जैसे मुझे कहते रहे वैसा मैं करती रही। पुलिस के अनुसार सरिता पर दो मुकदमे दर्ज हैं। सरिता की गिरफ्तारी निरीक्षक अपराध स्वदेश कुमार ने की है। बताते चलें कि बसपा शासनकाल में सरिता राठौर राजेपुर ब्लाक प्रमुख रह चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *