Headlines

पूर्व ब्लाक प्रमुख के साढ़े 11 करोड़ रुपये का होटल कुर्क

गैंगस्टर एक्ट में मुनादी कराकर कुर्क हुई संपत्ति
दुष्कर्म मामले के बाद पूर्व ब्लाक प्रमुख पर शुरू हुई कार्रवाई

कन्नौज, समृद्धि न्यूज। गैंगस्टर के मामले में जेल में बंद पूर्व ब्लाक प्रमुख व उसके भाई के खिलाफ पुलिस व प्रशासन की कार्रवाई तेज हो गई है। तहसीलदार ने सीओ व पुलिस बल के साथ गैंगस्टर भाइयों के होटल को मुनादी कराकर कुर्क किया। होटल की कीमत साढ़े ग्यारह करोड़ रुपये बताई गई। दुष्कर्म मामले के बाद ब्लाक प्रमुख व उसके भाई के खिलाफ तेज हुई थी कार्रवाई।
कन्नौज कोतवाली के अड़ंगापुर निवासी पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव व उसके भाई वीरपाल उर्फ नीलू यादव पुत्र स्व. चेतराम के खिलाफ इसी वर्ष धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी थी। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा वाद संख्या 1481/2024 सरकार बनाम नवाब सिंह आदि का ग्राम सखौली तहसील तिर्वा थाना तिर्वा जनपद कन्नौज में स्थित गाटा सं. 66 रकबा 1.0400 हेक्टेयर क्षेत्रफल में से ¼ भाग भूमि वर्ष 2016 में 50 लाख रूपये में क्रय किया गया था। उस पर आरोपियों ने चंदन होटल का निर्माण कराया था। होटल की कीमत 11 करोड़ 63 लाख 22 हजार रूपये है। चंदन होटल को धारा 14(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के अन्तर्गत दिनांक 17 दिसंबर को कुर्क करने का आदेश जारी हुआ। उपरोक्त सम्पत्ति का प्रसाशक तहसीलदार तिर्वा को नियुक्त किया गया। शनिवार को तहसीलदार तिर्वा, सीओ सदर कमलेश कुमार, कोतवाल कपिल दुबे व विवेचक गुरसहायगंज कोतवाल आलोक कुमार दुबे ने पुलिस बल के साथ तिर्वा रोड पर स्थित गैंगस्टर के चंदन होटल पहुंचे।
होटल को मुनादी कराकर के नियमानुसार कुर्क किया गया। इनसे जुड़े हुए तथा अन्य व्यक्तियो के जो इस तरह के अपराधों में संलिप्तत है। के विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *