फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। श्री हनुमान मंदिर सब्जी मंडी फतेहगढ़ में दूर्गा मूर्ति स्थापना दिवस समारोह रविवार को धूमधाम से मनाया गया। हवन-पूजन के साथ प्रसाद भोग व भण्डारे का आयोजन हुआ। मंदिर को फूलों व रंगीन लाइटों से सजाया गया। मंदिर के पुजारी पंडित ह्रदेश कुमार दीक्षित ने मंत्रोच्चार से मां दुर्गा का पूजन व हवन कराया। इस अवसर पर मुख्य यजमान विनय शरन सक्सेना, राजेश कुमार सक्सेना, पंकज सक्सेना, अनिल कुमार यादव, दीपक शाक्य, निशित सक्सेना, अवधेश वर्मा, करन सिंह, शैलेश कुमार दीक्षित आदि भक्त उपस्थित रहे।
धूमधाम से हवन पूजन के साथ मनाया गया मां दुर्गा मूर्ति का स्थापना दिवस
