फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिए सोमवार को चार प्रत्याशियों ने पर्चे खरीदे, किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन नहीं किया। जिसमें प्रियंका शाक्य पत्नी नवल किशोर शाक्य निवासी श्याम नगर मझोला कायमगंज ने निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में पर्चा खरीदा। यदुनाथ सिंह पुत्र रामदुलारे निवासी ग्राम हरकरनपुर पोस्ट सिकंदपुर खास, जनपद फर्रुखाबाद ने अखिल भारतीय अशोक सेना के प्रत्याशी के रुप में पर्चा खरीदा। प्रमोद कुमार पुत्र पहलवान सिंह निवासी सलेमपुर खुर्द थाना मदनापुर तहसील तिलहर जपद शाहजहांपुर ने भारतीय कृषक दल के प्रत्याशी के रुप में पर्चा खरीदा। वहीं श्यामवीर सिंह पुत्र स्व0 बलवंत सिंह निवासी ज्योना, पोस्ट रसीदपुर मेई कायमगंज फर्रुखाबाद ने भारतीय नागरिक पार्टी के प्रत्याशी के रुप में पर्चा खरीदा।