कोलकाता में सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस के चार डिब्बे पटरी से उतरे, कई यात्री घायल

पश्चिम बंगाल के कोलकाता के नालपुर में सुबह रेल हादसा हुआ है. सिकंदराबाद से शालीमार आ रही एक्सप्रेस ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में कुछ यात्री जख्मी हुए हैं. सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और बचाव टीम पहुंची है. यह हादसा सुबह पौने छह बजे के करीब हुआ है. यह ट्रेन हादसा हावड़ा-खड़गपुर रेल मार्ग पर हुआ है. हादसे में जो चार कोच पटरी से उतरे हैं, उसमें से एक पार्सल वैन भी शामिल है. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल है. यात्रियों के मुताबिक, ट्रेन की स्पीड सामान्य से कम ही थी. अचानक ही तेज झटका महसूस हुआ. सीट के ऊपर रखे सामान नीचे गिर गए. ट्रेन को ड्राइवर ने तत्काल रोक दिया. कुछ यात्री ट्रेन से नीचे उतरे तो देखा कि चार कोच पटरी से उतर गए हैं.

हादसे वाली जगह पर रेलवे के अधिकारी पहुंचे

एक अधिकारी ने बताया कि 22850 सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेसट्रेन से सभी यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया है. इस हादसे में कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं. उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. जो डिब्बे पटरी से उतरे हैं, उन्हें भी कुछ खास नुकसान नहीं पहुंचा है.मौके पर रेलवे सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस भी पहुंची है. बचाव कार्य जारी है. हादसे के संबंध में यात्रियों से भी जानकारी ली जा रही है. अधिकारियों के मुताबिक, इस हादसे की जांच की जाएगी. क्या ट्रेन की पटरी में कोई समस्या थी या ड्राइवर के किसी चूक से ये हादसा हुआ, इस बात की जांच की जाएगी. यह भी पता लगाया जा रहा है कि ट्रेन में कोई तकनीकी खामी तो नहीं थी. ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था पर भी विचार किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *