राजेपुर, समृद्धि न्यूज। थाना राजेपुर के अंतर्गत फर्रुखाबाद बदायूं हाईवे के निकट गांव अलीगढ़ चौराहे पर आमने-सामने मोटरसाइकिल टकराने से चार लोग घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर में भर्ती करवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नितेश पुत्र नरेंद्र निवासी माखन नगला थाना अमृतपुर अपने रिश्तेदारी गांव नहरही थाना अल्लाहगंज से होरी मिलकर अपनी बाइक संख्या यूपी 76जे/1666 से वापस घर जा रहा था। थाना राजेपुर के अंतर्गत गांव अलीगढ़ चौराहे के पास सामने से आ रहे वीर सिंह पुत्र मुनू सिंह निवासी अरूवा थाना जलालाबाद अपने गांव के ही साथी दुर्गेश व उनकी पत्नी शिवरानी को थाना अमृतपुर के अंतर्गत गांव करनपुर से दवा दिलवाकर वापस अपनी बाइक जिसका संख्या यूपी 27एस/6771 से वापस अपने घर जा रहे थे जैसे ही अलीगढ़ चौराहे के पास पहुंचे दोनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर में भर्ती करवाया।
आमने-सामने बाइक भिड़ंत में चार घायल, एक गंभीर
