चालक कार में फंसा, एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला बाहर
शमसाबाद, समृद्धि न्यूज। कार व ट्रैक्टर की आमने-सामने भिड़ंत में कार मालिक सहित चार लोग घायल हो गये। वहीं चालक को कार में फंस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला। घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया। चालक को उपचार के लिए शमशाबाद सीएचसी भिजवाया। जहां से चिकित्सक ने लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार जनपद हरदोई के थाना लोनार क्षेत्र के गांव तिरिया जगदीशपुर निवासी विकास कुमार पुत्र मेवाराम ने दिल्ली से आर्टिका कार कुछ महा पूर्व में खरीदी थी। जिसकी एनओसी लेने के लिए हरदोई से दिल्ली गए थे। वापस आते समय थाना क्षेत्र के गांव हाजियापुर के निकट गोविंदपुर चौराहे के पास सुबह 4 बजे फर्रुखाबाद की तरफ से सीमेंट लादकर ट्रैक्टर ट्राला कायमगंज की तरफ जा रहा था। दोनों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। ट्रैक्टर चालक घटनास्थल पर ट्रैक्टर छोडक़र भाग गया। कर में सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पुलिस को दी गई। चौकी इंचार्ज फैजबाग संजय राव और थानाध्यक्ष बलराज भाटी मौके पर पहुंचे और कार सवार घायलों में कार मालिक विकास कुमार पुत्र मेवाराम मामूली रुप से घायल हो गये। वहीं गंभीर घायल अमित पुत्र मेवाराम उम्र 32 वर्ष, सूरज पुत्र सुनील उम्र 20 वर्ष को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा गया। वहां से डॉक्टरों ने लोहिया के लिए रेफर कर दिया। कार चालक अवनीश कुमार पुत्र विष्णु प्रसाद कुशवाह उम्र 32 वर्ष घटना के बाद कार में ही फंस गया। पुलिस ने लगभग 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एक साइड से पीआरबी व दूसरी साइड से डीसीएम की मदद से चालक को बाहर निकाला और थाने की गाड़ी से उपचार के लिए सीएचसी शमशाबाद भेजा गया। कार मालिक विकास कुमार ने बताया कि मेरे साथ कार में एक भाई और एक भतीजा तथा चालक सवार थे। कार को कुछ महापूर्व में दिल्ली से खरीदी थी। मेरे बड़े भाई सूरज दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं। उन्होंने गाड़ी खरीदवाई थी।
फोटो