फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आबकारी नीति के अनुसार देशी मदिरा, विदेशी मदिरा, बियर शॉप की दुकान ई-लॉटरी के माध्यम से कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति, अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय कुमार, जिला आबकारी अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद के समक्ष आवंटन हुआ। जिसमें देशी मदिरा की दुकाने स्थान संगत गढ़ी कोहना (ए), रकाबगंज (ख), खुदागंज (स्टेट हाइवे 220 मी), अरार्हपहाड़पुर, तलैया लेन (ए,) उगरपुर सुल्तान पट्टी, भरखा चौराहा, अखमेलपुर, भिडौर व विदेशी मदिरा की आवास विकास, कमालगंज, रेलवे रोड, याकूतगंज, नींव करोरी, ढिलावल चौराहा (ख), मदनपुर नगला मान्धाता, चिलसरा और बियर की दुकान बढ़पुर, हथियापुर, रेलवे रोड, कादरी गेट (ख) की दुकानों का आवंटन पूर्ण, जिले में बीयर की दुकानों आवंटन पूर्ण हुआ। देशी मदिरा की 6 दुकान शेष है व विदेशी मदिरा की 8 दुकान शेष तथा मॉडल शॉप की 1 दुकान शेष, भांग की 3 दुकान शेष है।