नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। क्षेत्र में स्थिति बाबू सिंह बालिका डिग्री कॉलेज में यूथ फाउंडेशन व एमएसएमई के द्वारा बच्चों को नि:शुल्क कंप्यूटर कोचिंग का शुभारंभ किया गया। जिसमें कंप्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्क और डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाया जाएगा। यूथ फाउंडेशन के अध्यक्ष विजय प्रताप ने बताया कि फाउंडेशन के द्वारा इस तरह के नि:शुल्क कोर्सों को फाउंडेशन द्वारा संचालित किया जा रहा है। जिससे बच्चों में कौशल क्षमता का विकास हो व उन्हें रोजगार मिल सकंे। इस मौके पर एमएसएमई के डिप्टी डायरेक्टर डॉ0 योगेश, प्राचार्य रजनेश शाक्य, जे0एस0 इन्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रदीप यादव, प्रो यूथ फाउंडेशन के अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, मृदुल, नीरेश पाल आदि लोग उपस्थित रहे।