समाजसेवी सत्यप्रकाश अग्रवाल के जन्मदिन पर लगा नि:शुल्क स्वास्थ्य कैंप

कंपिल, समृद्धि न्यूज। प्रमुख समाजसेवी के जन्मदिन के अवसर पर नि:शुल्क उपचार व दवाइयां वितरित की गईं।
नगर के प्रमुख समाजसेवी के जन्मदिन के उपलक्ष में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैंप में नि:शुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। गंभीर मरीजों को हॉस्पिटल भेजा गया। ग्राम बरखेड़ा जनसेवक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में समर्पण सेवा समिति व सी0पी0 मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के द्वारा प्रमुख समाजसेवी सत्यप्रकाश अग्रवाल के जन्मदिन के अवसर पर नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया गया। हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ0 मिथलेश अग्रवाल ने वर्तमान में बदलते मौसम के चलते हॉस्पिटल की प्रमुख चिकित्सक डॉ0 शिवम त्रिपाठी द्वारा 200 मरीजों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व दवाइयां वितरित की गईं। शिविर में ग्राम बरखेड़ा, मोहद्दीपुर, सपाह, रसीदपुर, उत्माननगर, सूरजपुर व आसपास गांव के मरीजों की भारी तादात में सर्दी, खांसी, जुखाम, वीपी, सुगर व हड्डी से संबंधित मरीजों की संख्या अधिक रही। इसके अलावा न्यूरो व नाक कान गला के मरीजों का भी उपचार किया गया। गंभीर मरीजों को सीपी हॉस्पिटल के लिए भेजा गया। जहां पर मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर मंगल पांडे द्वारा उपचार किया गया। शिविर में भाजपा नेता निशांत गुप्ता, पूर्व प्रधान वीनू सिंह, प्रधानाचार्य राजेश शास्त्री, कमलेश चौधरी, विपिन दुबे, ब्रजेश, ध्रुव कुमार, देशराज, रिया सिंह, किशन सिंह, नितिन गंगवार, गोपी सक्सेना, विमला सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *