राजेपुर, समृद्धि न्यूज। राजकीय बीज भंडार राजेपुर में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत किसानों को खरीफ के बीज का नि:शुल्क वितरण किया गया। जानकारी के अनुसार विकास खंड राजेपुर में राजकीय बीज भंडार में ब्लाक प्रमुख पल्लव सोमवंशी, भाजपा महामंत्री विवेक सिंह राठौर की उपस्थिति मे सरकार द्वारा चलाई गई राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत राजकीय बीज भंडार राजेपुर में अरहर, बाजरा, ज्वार के बीज राजकीय बीज भंडार राजेपुर के प्रभारी फूलचंद पाल द्वारा कृषक मनोज निवासी गांव चदोखा, सतीश कुमार निवासी गांव कमालुद्दीनपुर, भगवान दयाल निवासी डबरी, रजनीश निवासी भरका, सियाराम निवासी बहादुरपुर, दाताराम निवासी कड़क्का, जगरूप निवासी बंंिमयारी, मेवाराम निवासी भरका सहित लगभग आधा सैकड़ा किसानों को नि:शुल्क बीज का वितरण किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के प्रभारी डॉ0 सुनील राजपूत, एडीओपीपी अनिल कटियार, रामराज सहित राजकीय बीज भंडार के समस्त कर्मचारी व क्षेत्र के सैकड़ों किसान मौजूद रहे।