राजस्थान के जैसलमेर में 53 वर्षीय फ्रांसीसी पर्यटक की एक होटल के कमरे में मौत हो गई. पर्यटक की पहचान जॉर्जेस सिल्वी के रूप में हुई है और वह दो दिन पहले एक दल के साथ जैसलमेर आई थीं. महिला को बृहस्पतिवार से बेचैनी महसूस हो रही थी और उन्होंने चिकित्सक से परामर्श लिया था. सिंह ने बताया कि होटल के कर्मियों ने शनिवार को पुलिस को सूचना दी कि पर्यटक की शुक्रवार रात होटल के कमरे में मौत हो गई. गुरुवार को फ्रांस की 53 वर्षीय जोरजी सिल्वी अपने ग्रुप के साथ जैसलमेर घूमने आई थीं. ग्रुप के सभी सदस्य जैसलमेर के एक निजी होटल में ठहरे थे. वहीं, गुरुवार से महिला की तबीयत लगातार खराब थी. विदेशी महिला ने तबियत खराब होने के चलते होटल में ही मौजूद डॉक्टर से परामर्श लिया था, जिसके बाद होटल के रूम में शुक्रवार देर रात को उसकी मौत हो गई.