Headlines

सॉईं मीर कॉलेज ऑफ फार्मेसी में धूमधाम से मनायी गई फे्रशर पार्टी

छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में बढ़-चढक़र किया प्रतिभाग
कन्नौज, समृद्धि न्यूज।
जनपद कन्नौज के छिबरामऊ में संचालित साईं मीर कॉलेज आफ फार्मेसी में फ्रेशर पार्टी का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा0 परमेश द्विवेदी (औषधि निरीक्षक) ने दीप प्रज्जवलित कर किया। मुख्य अतिथि द्वारा डी0फार्मा प्रथम वर्ष से अभिषेक कुमार को मिस्ट फ्रेशर एवं बी फार्म प्रथम वर्ष से आकांक्षा सिंह को मिस फे्रशर पुरुस्कृत करते हुए कहा कि आप जिस कॉलेज से जुड़े हुए है उसकी गरिमा बनाये रखें। उन्होंने प्रज्ञा, शील, करुणा, दया व मुदिता की विस्तार से व्याख्या करते हुए कहा कि इन मूल मंत्रों को अपनाने से आप जीवन में कभी दुख नहीं रहेंगे। उन्होंने इंस्टीट्यूट के चेयरमैन डा0 जितेन्द्र सिंह, चेयरपर्सन डा0 अनीता रंजन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस छोटी सी जगह में फार्मेसी की उच्च शिक्षा का कालेज स्थापित किया। जिसके हम सभी बहुत आभारी है और कॉलेज का कुशल संचालन करने वाले प्राचार्य डा0 अर्पित कटियार को बधाई दी। प्राचार्य डा0 अर्पित कटियार ने बताया कि कॉलेज अपनी छवि को दिन प्रतिदिन छोड़ते हुए अग्रसर हो रहा है। उन्होंने बताया कि फार्मेसी कालेज के छात्र/छात्रायें इंडस्ट्रीयल टे्रनिंग के लिए विभिन्न प्रकार की फार्मासिस्ट कम्पनीज- (सनफार्मा हिमांचल प्रदेश, ज्योति लेबरोटिक्स कानपुर, अकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स लि0 हरिद्वार) में विजिट कर चुके है। प्राचार्य ने बताया कि इसका श्रय कॉलेज के संस्थापक बाबू सिंह यादव दद्दू जी, चेयरमैन डा0 जितेन्द्र सिंह, चेयरपर्सन डा0 अनीता रंजन को जाता है। हाल ही में विद्यालय साईंमीर कालेज आफ फार्मेसी के कुछ छात्रों विजय अग्रवाल, सार्थक तिवारी, पीयूष गुप्ता, ओशी एवं सक्षम गुप्ता ने २-३ फरवरी को पोस्टर प्रजेंटेशन एवं कॉफे्रंस प्रोग्राम के लिए कानपुर नगर के महाराणा प्रताप कालेज आफ फॉर्मेसी में द्वितीय स्थान हासिल किया। साथ ही प्राचार्य ने बताया कि पिछले पांच साल से फार्मेसी कॉलेज ए0के0टी0यू0 द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं का केंद्र भी बना हुआ है, जिसमें विभिन्न जिलों के कॉलेज के छात्र-छात्रायें नियमित रुप से परीक्षा देते है।


कॉलेज में सत्र 2022-23 के बी-फार्म प्रथम वर्ष में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा ओशी (86.55) प्रतिशत, द्वितीय स्थान पर रहे कनिका सिंह कुशवाहा (86.28) प्रतिशत एवं तृतीय स्थान पर रहे कार्तिक उपाध्याय (86.17) प्रतिशत को शील्ड देकर पुरुस्कृत किया गया तथा सत्र 2022-23 में ही डी-फॉर्म प्रथम वर्ष में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र अजय सिंह (76.57) प्रतिशत, द्वितीय स्थान पर रही रोशनी चौरसिया (76.28) प्रतिशत एवं तृतीय स्थान पर रहे आदित्य गुप्ता (75.71) प्रतिशत को भी शील्ड देकर पुरुस्कृत किया गया। मुख्य अतिथियों द्वारा कालेज के सत्र 2022-23 में 100 प्रतिशत उपस्थित दर्ज करने वाले छात्र बी-फार्म प्रथम वर्ष कार्तिक उपाध्याय, अभय शुक्ला एवं 2022-23 में ही डी-फॉर्म प्रथम वर्ष में 100 प्रतिशत उपस्थित दर्ज करने वाले छात्र आदित्य गुप्ता, अजय सिंह, प्रियंका पाल, सचिन कुमार रहे। इस दौरान सोलो सिंगिंग में नीतीश कुमार ने प्रथम, आर्यन कटियार ने द्वितीय एवं नावेद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सोलो डांसिंग में अंशिका शाक्य प्रथम, रोशनी द्वितीय, सोनाक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हास्य नृत्य में आर्यन एंड गु्रप बी-फार्म प्रथम वर्ष बेस्ट, बेस्ट डे्रस में दिव्या और अविरल, बेस्ट परर्फामेंश ऑफ द डे बसंती एंड गु्रप प्रथम वर्ष, वहीं एंकरिंग में कार्तिक उपाध्याय एवं कनिका सिंह कुशवाहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अतिथियों ने सभी को शील्ड देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी शशिभूषण सिंह, साईं मीर कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य डा0 अर्पित कटियार, साईं मीर डिग्री कालेज के प्राचार्य मनोज दुबे, साईं मीर लॉ कॉलेज के प्राचार्य सुधीर बघेल, साईं मीर पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य दिपिन बाथम, साईंमीर कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी से रश्मी सिंह, खुशबू वर्मा, उमास नारायण अवस्थी, अरुण कुमार, रोली साहू, विजय गौतम, शर्मिला मौर्या, सिमरन आर्या, अनुज यादव, देवेन्द्र कुमार, शिवकांत, दीपा राजपूत, सुजाता शाक्य, अलशिफा सिद्दीकी, शालिनी श्रीवास्तव, दीपक प्रजापति, नैंसी, पारुल त्रिपाठी, काजल त्रिपाठी, आदिती शर्मा, रजत शाक्य, विकास पाल, रेहान असंारी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *