प्रेमिकाओं को भगा ले जाने का था प्लान, सूचना पर पहुंचे ग्रामीण
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती के बाद दो प्रेमी अपनी प्रेमिकाओं को भगाने के उद्देश्य से शमशाबाद के एक मंदिर पर आ पहुंचे। वहीं प्रेमिकायें भी मंदिर पर पहुंच गयीं, तभी भनक लगते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गये। जिससे प्रेमिकायें घबरा गयीं और अपने घर भाग गयीं। वहीं प्रेमी भी अपने-अपने घर चले गये।
जानकारी के अनुसार थाना शमशाबाद क्षेत्र में एक मंदिर पर आगरा बोधला चौकी के मोहल्ला कॉलोनी मनीष नगर से चलकर दो प्रेमी अपनी प्रेमिकाओं से मिलने शमशाबाद खोर नगरी में पहुंचे। बताते हैं कि इंस्टाग्राम से प्यार परवान चढ़ा और यहां तक पहुंच गया। मंदिर पर पहले से ही तीन प्रेमिकायें प्रेमियों का इंतजार कर रही थीं। तीनों प्रेमिकाओं ने मंदिर में दर्शन किए और कोल्ड ड्रिंक आदि पी। इसी दौरान एक दूसरे को रिंग भी पहनाई गई। मामला साथ जीने मरने की कसमों तक जा पहुंचा। मामले भाग जाने तक जा पहुंचा। इसकी भनक कुछ लोगों को लगी, तो वह मौके पर जा पहुंचे। उन्होंने देखा तीनों प्रेमिकाएं अपने प्रेमी के साथ कोल्ड ड्रिंक पी रही थी। जैसे ही उन्होंने ग्रामीणों को देखा तो वहां से अपने-अपने घरों के लिए भाग खड़ी हुई। दोनों प्रेमियों से पूछताछ की गयी। दोनों प्रेमियों ने बताया कि हम लोग आज यहां से भाग निकलने वाले थे। मिली जानकारी के अनुसार मामले को रफादफा कर दिया गया है। प्रेमिकाओं के परिवार के सदस्यों के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी। बाद में प्रेमी अपने-अपने घरों को चले गये।