फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर लिंजीगंज एवं लोहिया अस्पताल में मरीजों व राहगीरों को सपा जिलाध्यक्ष चंद्रपाल यादव व अमृतपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डॉ0 जितेंद्र यादव ने रोमित सक्सेना के साथ फल वितरित किये। कार्यक्रम में समाजवादी व्यापार सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता, पदमेश रंजन श्रीवास्तव, गगन सिंह, राहुल सक्सेना, शैलेंद्र सिंह, आयुष सक्सेना, अनमोल, रोहित यादव, प्रताप सिंह यादव, प्रद्युमन सिंह उर्फ छोटे, फिरदोस खान, लवी सक्सेना आदि मौजूद रहे।