एक्सपायर पेय की 35 बोतलों को कराया गया नष्ट
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बाजारों में बिकने वाले पैकेज्ड ड्रिकिंग वाटर में नैनो प्लास्टिक के कण व टुकड़े पाये जाने की शिकायत की। जाँच सम्बन्धी आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ0प्र0 लखनऊ के आदेश के अनुपालन में 16 मार्च को सहायक आयुक्त (खाद्य-द्वितीय) के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण बिजेन्द्र कुमार, डा0 शैलेन्द्र रावत, अरूण कुमार मिश्र, विमल कुमार व आशीष कुमार वर्मा द्वारा निम्न कार्यवाही की गयी। लालगेट तिराहा पर स्थित प्रदीप प्रजापति पुत्र राहुल कुमार प्रजापति के खाद्य प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ पैकेज्ड ड्रिकिंग वाटर ब्रांड (फाइनलवेल) मूलबंद पैक में 01 नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया। इसके साथ ही उपरोक्त प्रतिष्ठान पर भण्डारित कालातीत (एक्सपायर) पेय ए स्टार मैगो फ्रूट ड्रिंक की 32 बोतलों अनुमानित मूल्य रू0 1280 व पैक्ड ड्रिंक वॉटर किंगफिशप की 03 बोतलों अनुमानित मूल्य रू0 60 को नष्ट कराया गया। बहोरिकपुर तिराहाए छिबरामऊ रोड जहानगंज पर स्थित सनी गुप्ता पुत्र विवेक कुमार गुप्ता के खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स बाबा ट्रेडर्स खाद्य पदार्थ पैकेज्ड ड्रिकिंग वाटर (थर्सिटी टेल्स श्योर वाटर, विद मिनरल्स) मूलबंद पैक में का 01 नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया। लालदरवाजा पर स्थित रामलखन राठौर पुत्र रतिपाल के खाद्य प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ पैकेज्ड ड्रिकिंग वाटर (जेबी हिमालय क्रिस्टिल) मूलबंद पैक में का 01 नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया। पक्कापुल स्थित विकास गुप्ता पुत्र उग्रसेन गुप्ता के खाद्य प्रतिष्ठान श्री राधे ट्रेडर्स से खाद्य पदार्थ पैकेज्ड ड्रिकिंग वाटर (इनडिपेंडेंस वाटर इन मिनरल्स) मूलबंद पैक में का 01 नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया। मेन बाजारए नवाबगंज पर स्थित राधेश्याम भारद्वाज पुत्र पुत्तुलाल के खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स जय माँ काली कोल्डड्रिक्स से खाद्य पदार्थ पैकेज्ड ड्रिकिंग वाटर (काइनली विद मिनरल्स) मूलबंद पैक में व लीची फ्रूट ड्रिंक (ब्राण्ड प्रान) मूलबंद पैक में का 01-01 नमूना जाँच हेतु संग्रह किया गया।