फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। एफ0एस0डी0ए0 ने छापामार कार्यवाही कर जांच हेतु दालचीनी के सर्विलांस नमूने संग्रहीत किये। इस कार्यवाही से दुकानदारों में हडक़ंप की स्थिति रही।
खाद्य पदार्थ दालचीनी के स्थान पर कैसिया के विक्रय की रोकथाम हेतु दो दिवसीय सर्विलांस अभियान में आज दूसरे दिन सहायक आयुक्त (खाद्य) के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी बिजेंद्र कुमार, डॉ0 शैलेंद्र रावत, अरुण कुमार मिश्र व विमल कुमार द्वारा बरझाला कायमगंज में स्थित हरीओम पुत्र ब्रह्मानन्द के खाद्य प्रतिष्ठान से ०१ सर्विलांस नमूना, गढ़ी नूर कायमगंज स्थित अमोद कुमार सिंह के खाद्य प्रतिष्ठान उर्विल किराना स्टोर से ०१ सर्विलांस नमूना, बेवर रोड मोहम्मदाबाद स्थित दिलीप कुमार पुत्र छविनाथ सिंह के खाद्य प्रतिष्ठान से ०१ सर्विलांस नमूूना, बेवर रोड स्थित मोहम्मदाबाद में इम्तयाज खां पुत्र इलियास खां के खाद्य प्रतिष्ठान से ०१ सर्विलां नमूना, घुमना बाजार स्थित करन पटेल पुत्र प्रमोद कुमार के खाद्य प्रतिष्ठान बाबूराम ज्ञानचंद्र से ०१ सर्विलांस नमूना, घुमना बाजार स्थित ज्योति गुप्ता पुत्र सचिन गुप्ता के खाद्य प्रतिष्ठान रामेश्वर दयाल, राजेंद्र कुमार से ०१ सर्विलांस नमूना, पांचाल घाट स्थित मलिखान सिंह के खाद्य प्रतिष्ठान नेताजी जनरल स्टोर से ०१ सर्विलांस नमूना तथा घुमना बाजार स्थित शिवम सिंह पुत्र मलिखान सिंह के खाद्य प्रतिष्ठान चाचाजी प्रोविजन स्टोर से ०१ सर्विलांस नमूना जांच हेतु संग्रह किया गया।