मेजर एसडी सिंह मेडिकल कॉलेज के भावी चिकित्सकों ने योग कर निरोग रहने का दिया संदेश

जिलाधिकारी के निर्देश पर ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में योग सप्ताह का प्रथम दिन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विश्व योग सप्ताह के अन्तर्गत जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के निर्देशन में ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में मेजर एस0डी0 सिंह पीजी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य डॉ0 सुनील कुमार गुप्ता के नेतृत्व में योग कर समाज को निरोग रहने के लिए योग करने का संदेश दिया।
प्रात: 6 बजे से ही ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में मेजर एसडी सिंह पीजी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के दो दर्जन से अधिक पीजी स्कॉलर एवं यूजी स्कालर्स प्राचार्य डॉ0 सुनील कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एकत्र हुए। जहां जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के निर्देशन में विश्व योग दिवस से पूर्व आयोजित योग सप्ताह कार्यक्रम में विभिन्न कालेजों के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकगण एकत्र हुए। योग सप्ताह के आज के कार्यक्रम में मेजर एसडी सिंह पीजी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों एवं भावी चिकित्सकों ने जमकर योग किया एवं समाज को संदेश दिया कि निरोग रहने के लिए योग देना बहुत जरूरी है। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ0 सुनील कुमार गुप्ता ने योग से होने वाले फायदों एवं किस रोग में कौन सा योग करना चाहिए इस बारे में महत्वपूर्ण जानकारी छात्र-छात्राओं को दी। इस अवसर पर जिला क्रीड़ाधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *