फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की शुरुआत प्रदेश के मुख्यमंत्री मशाल प्रज्वलित करके व लखनऊ से रैली को रवाना करके 5 मई को करेंगे। इस संदर्भ में क्रीड़ाधिकारी ने बताया कि इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की रैली 6 मई को शाम 8 बजे जिले में आयेगी और रविवार 7 मई को प्रात: 6 बजे पीडब्लूडी गेस्ट हाउस से रवाना होकर ब्रह्मदत्त स्टेडियम पहुंचेगी। मशाल रैली कार्यक्रम ओलंपिक संघ, जिला खेल संघ, स्काउट गाइड, युवक मंगल दल, नेहरु युवा केंद्र व माध्यमिक विद्यालय, पब्लिक विद्यालय और महाविद्यालय के बच्चे प्रतिभाग करेगे। उन्होंने बताया कि तैयारी बैठक मुख्य विकस अधिकारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में एडीएम सुभाषचन्द्र प्रजापति, डीआईओएस, जिला क्रीड़ाधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका के अलावा अवनेन्द्र सक्सेना, अंजुम दुबे, संजीव कटियार, सुधीर कुशवाहा, कुलदीप, पंकज, अरुण, संजीव, जेपी सिंह, पारस भारद्वाज, अजय सिंह आदि शामिल रहे।