कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में यूपी पुलिस ने जाली नोट की गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए सपा नेता रफीक सहित कुल मिलाकर 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही कुशीनगर पुलिस ने एक ऐसे गैंग का भी पर्दाफाश किया है. जिसके तार नेपाल से जुड़े हुए हैं. गिरोह के मास्टरमाइंड सपा नेता रफी खान समेत 10 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 लाख से ज्यादा के नकली नोट भी जब्त किए हैं। रफी खान का नेपाल-यूपी-बिहार व सीमावर्ती इलाकों में जाली नोट के कारोबार का नेटवर्क था। वहीं इस गैंग में शामिल एक अन्य सक्रिय सदस्य नौशाद खान भी सपा का राष्ट्रीय पदाधिकारी बताया जा रहा है। नौशाद खान समाजवादी पार्टी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है। पुलिस की टीम ने इन सभी आरोपियों के पास से बंदुक सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है। वहीं पांच लाख से अधिक का जाली नोट भी बरामद किया गया है।
बाकी अन्य आरोपी
अभियुक्त परबेज इलाही अवैध हथियारों और मसालों को बेचवाने में रफीक की मदद करता था. अभियुक्त शेख जमालुद्दीन जाली नोटों का कैरियर का काम करता था. औरंगजेब हाइवे पर अवैध कार्यो और फर्जी कागजात और ग्राहक लाने में मदद करता था. तो वहीं अभियुक्त नियाजुद्दीन उर्फ मुन्ना काले धंधे फर्जी कागजात बनाने में मदद करता था. अन्य साथी रफी अंसारी, रेहान खान उर्फ सद्दाम, हासिम खान और सेराज हशमति रफीक के मददगार थे. यह सभी रफीक के अवैध धंधों में शामिल थे.