Headlines

विश्व नदी दिवस पर रैली निकालकर गंगा समग्र द्वारा किया गया जागरुक

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। गंगा समग्र की ओर से विश्व नदी दिवस के उपलक्ष्य में पूर्व संध्या पर आवास विकास से बढ़पुर देवी मंदिर तक लोगों को जागरुक करते हुए रैली निकाली गई। रैली में छात्र-छात्रा स्लोगन लिखी हुई तख्तियां लेकर चल रहे थे। जिन पर लिखा था जल है तो कल है, पर्यावरण बचाओ जीवन बचाओ, जब नदियां होंगी स्वच्छ, तब देश बनेगा स्वस्थ आदि स्लोगन लिखे हुए नारे लगाये गये।
गंगा समग्र के शिक्षण आयाम के जिला प्रमुख विपिन अवस्थी ने कहा कि संगठन जिले के सभी स्कूलों में जाकर जागरूकता अभियान का कार्य प्रारंभ करेगा कि जीवन शैली में नदियों का संरक्षण और पर्यवाण का संरक्षण कितना महत्वपूर्ण है, जिससे कि आगे आने वाली पीढ़ी को इन विषम परिस्थितियों का सामना न करना पड़े। गंगा समग्र के जिला संयोजक आदित्य दीक्षित ने कहा कि विश्व नदी दिवस 2005 से मानाना प्रारंभ हुआ। इसका महत्व है की नदियों का संरक्षण के लिए जन जागरूकता करना है। बढ़पुर मंदिर स्थित प्रांगण में गंगा नदी संरक्षण के लिए संकल्प व शपथ दिलाइ। जिससे कि पर्यावरण व नदियों का संरक्षण हो सके। जिला सहसंयोजक रवि मिश्रा ने कहा हम भारतवासी नदियों की पूजा करते हैं, पर्यावरण को धोखा देना स्वयं में अपने आपको धोखा देने के समान है, इस पितृपक्ष के पावन समय में लोग अपने पूर्वजों को तर्पण देते हैं व गंगा जी में जल दान देने की आस्था रखते हैं तो फिर गंगाजी को स्वच्छ रखने में परहेज क्यों करते हैं। इस मौके पर प्रचार प्रसार प्रभारी सुनील गुप्ता, प्रशांत मिश्रा, शिल्पी सक्सेना, पूजा दीक्षित, उमा देवी, लक्ष्मी, श्वेता मिश्रा, शिवम, आदर्श, विनय, आकाश, प्रिंस, अनुष्का आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *