गंगा सेवकों ने श्रमदान कर मतदान करने की अपील

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। साप्ताहिक स्वच्छता एवं जनजागरूकता अभियान के कार्यक्रम को सतत रखते हुए रविवार को मां गंगा सेवा समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने पांचाल घाट पर उपस्थित श्रद्धालु जनों के साथ मिलकर श्रमदान किया। वैचारिक गोष्ठी आयोजित की। सभी ने साथ मिलकर बंधा घाट पर इधर उधर बिखरी मूर्तियां एवं प्लास्टिक आदि कचरे को इक_ा कर फावड़े की सहायता से गड्ढाकर भू-विसर्जित किया। गोष्ठी के माध्यम से लोकसभा चुनावों पर चर्चा हुई। विचार रखते हुए सर्वेश मिश्रा ने कहा कि समस्त जिलेवासी मतदान अवश्य करें। लोकतांत्रिक महापर्व में अधिकतम मतप्रतिशत का लक्ष्य पूर्ण करें। इस अवसर पर आलोक चतुर्वेदी, आशीष मिश्रा, नीटू मिश्र, राजेंद्र बाथम, राजीव वर्मा, कार्तिकेय मिश्रा, गौरव राठौर, देव चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *