गंगा स्नान के दौरान कपड़े चोरी, गंगा पुत्र पर चोरी का आरोप

शिकायत पर पुलिस मौके पहुंची, आरोपी को छोड़ा
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज।
एटा जनपद के थाना जसरथपुर के ग्राम खरसेला निवासी सुधीर कुमार तथा यहीं के निवासी निर्देश कुमार शुक्रवार को माघ पूणर््िामा पर गंगा स्नान के लिए ढाईघाट शमशाबाद गए हुए थे। बताया गया है जिस वक्त दोनों स्नानार्थियों ने गंगा किनारे बैठे एक गंगा पुत्र के यहां तख्त पर कपड़े उतारकर रख दिए और रखवाली के लिए कहा। पीडि़त के अनुसार गंगा पुत्र के हां करने पर दोनों स्नान के लिए चले गए और जब स्नान कर वापस आए तो तख्त पर कपड़े नहीं थे। यह नजारा देख दोनों के होश उड़ गए। गंगा पुत्र से कपड़ों के संबध में पूछताछ की, तो गंगा पुत्र ने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए इनकार कर दिया। बात बढ़ गई, तो दोनों पक्षों के मध्य विवाद हो गया। मामला मारपीट तक पहुंच गया। पीडि़त द्वारा पुलिस से शिकायत की बात की गई, तो पुलिस बल पहुंच गया तथा तमाम लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। बताया गया है पुलिस ने पूछताछ के लिए गंगा पुत्र को बुलाया और बाद में छोड़ दिया। पीडि़त प्रशांत के अनुसार उसकी जेब में रखी पर्स जिसमे पांच हजार की नगदी तथा जेब में एक मोबाइल था, जबकि निर्देश कुमार की जेब में रखी लगभग नौ हजार की नगदी व अन्य प्रपत्र रखे हुए थे। निर्देश डीजे की मशीन ठीक कराने के लिए आया था। कायमगंज में मशीन को ठीक कराने के लिए मैकेनिक के यहां रख दिया तथा गंगा स्नान के लिए ढाई घाट शमशाबाद चला गया। जहां यह घटना घटी। पीडि़त ने बताया आरोपी को पुलिस द्वारा छोड़ दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *