फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जेंडर इक्विटी के अंतर्गत पावर एंजिल के सशक्तिकरण तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बीआरसी मोहमम्दाबाद में सम्पन्न हुआ।
बीआरसी मोहम्मदाबाद में कार्यशाला का प्रारंभ प्रार्थना सभा तथा वंदे मातरम गीत के साथ हुआ है। संदर्भदाता द्वारा पावर एंजिल के नाम पत्र करवाया गया। भारती मिश्रा संदर्भ दाता के द्वारा 12 सत्रों पर विचार पूर्वक चर्चा की गई। संदर्भित द्वारा अन्य मंच के गठन एवं उद्देश्यों पर भी चर्चा की गई। एसआरजी यदुराज पाल उपस्थित हुए। प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के प्रति जागरूक एवं प्रोत्साहित किया गया। 12 सत्रों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। संदर्भदाता द्वारा प्रगति के पंख के सत्र एक कदम स्वच्छता की ओर पर एक पावर एंजिल के साथ सुगमकर्ता को सत्र संचालन से पूर्व किस प्रकार तैयारी करनी है उस पर गतिविधि कराई गई। प्रतिभागी शिक्षकों के द्वारा सदन में सत्र का संचालन करके दिखाया गया। द्वितीय सत्र आरंभ एक प्रेरणा गीत के साथ हुआ। आगामी कार्य योजना का निर्माण कराया गया। कार्यक्रम की मॉनिटरिंग की गई। प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये तथा समय पत्र सत्र का समापन वन्दे मातरम गीत के साथ हुआ।