फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विज्ञान भारती के सचिव मनोज चतुर्वेदी व जिला समन्वयक महेश चन्द्र उपाध्याय के मार्गदर्शन में महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिवस के उपलक्ष में विद्यर्थियों में गणित व विज्ञान के प्रति अभिरुचि बढ़ाने और प्रतिभागियों को भारतीय वैज्ञानिकों का विज्ञान के क्षेत्र में योगदान बताने के लिए रविवार को 11 से 1 बजे तक 2 घण्टे की एक जनपद स्तरीय सामान्य विज्ञान प्रतियोगिता विभिन्न विद्यालयों में आयोजित की गई। जनपद के कई विद्यालयों व कोचिंग संस्थानों के कक्षा-6 से कक्षा-12 तक के 2557 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। परीक्षा में हिन्दी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर ओएमआर शीट पर प्रतिभागियों द्वारा दिए गए। परीक्षा के आयोजन का दायित्व संस्था द्वारा प्रतियोगिता समन्वयक पारुल जैन और सहसमन्वयक पूनम शुक्ला एवं मीडिया प्रभारी हिमांशु शुक्ला को सौंपा गया था। सचिव मनोज चतुर्वेदी ने सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों और शिक्षकों का सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया। कोषाध्यक्ष धीरेन्द्र वर्मा, अश्विनी गुप्ता, वीरेंद्र कुमार, पवन मिश्र, कुश दुबे, संगम शाक्य, विजित, सी0के कटियार, सच्चिदानंद, सन्दीप राठौर, विमल राठौर, संतोष राजपूत, योगेंद्र सिंह, अशोक गंगवार, सन्दीप सिंह, जितेन्द्र सिंह आदि ने परीक्षा में सहयोग किया।