Headlines

गाटर भरा ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में पलटा, चालक की मौत, परिचालक गंभीर

बुलंदशहर से बदायूं जा रहा था ट्रक
अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। थाने के निकट गाटर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। जिसमें चालक और परिचालक दब गए। रास्ते से निकल रहे लोगों ने चीखपुकार शुरु कर दी। शोर शराबा सुनकर दरोगा राघवेन्द्र सिंह भदौरिया, चौकी इंचार्ज विमल कुमार अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गये। थानाध्यक्ष मोनू शाक्या भी पहुंच गयी और आसपास की लोगों की मदद से ट्रक के नीचे दबे चालक व परिचालक को निकालने का प्रयास किया। मौके पर जेसीबी को बुलाया गया। जेसीबी के तहत गाटरों को हटाया गया, लेकिन तब तक चालक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 108 एंबुलेंस के द्वारा चालक व परिचालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर भेज। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ0 अमित वर्मा ने चालक पुष्पेंद्र पुत्र हरिश्चंद्र उम्र 32 वर्ष को मृत घोषित कर दिया और परिचालक विनय कुमार पुत्र रतन सिंह उम्र 20 वर्ष को तुरंत सीएचसी राजेपुर मेंं प्राथमिक उपचार देकर लोहिया के लिए रेफर कर दिया। यह दोनों चालक परिचालक कस्बा डलना, थाना शिकारपुर जिला बुलंदशहर के रहने वाले थे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *