नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। मौसी के यहां पिता के साथ घूमने आई युवती अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी। पीडि़त पिता ने थाना पुलिस को तहरीर दी है।
जनपद औरैया के थाना बेला के गांव धर्मनगादपुर निवासी मुन्नू सिंह पुत्र बाबू सिंह ने नवाबगंज थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह बीते दो दिन पूर्व अपने साढ़ू अरविंद कुमार पुत्र श्यामल सिंह निवासी ग्राम डबऊआ थाना नवाबगंज के यहां अपनी पत्नी रीमा देवी तथा दो पुत्रियां के साथ आया था। साढ़ू अरविंद कुमार राजस्थान के कस्बा धौलपुर भिवानी में नौकरी करता है। उसके साथ वह भी नौकरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। वहीं धौलपुर भिवानी में ही ऋषिकेश पुत्र सुरेश सिंह निवासी कंचनपुर थाना कंचनपुर जनपद धौलपुर भी नौकरी करता था। बीते शाम 4.00 बजे वह अपनी साली तथा पत्नी व दोनों पुत्रियों के साथ कस्बा नवाबगंज में बाजार करने आया था, तभी बाजार करते समय एक पुत्री उम्र करीब 15 वर्ष के फोन पर एक कॉल आई, तो उसने पुत्री से पूछा कि किसकी कॉल थी। तो वह बोली की ऋषिकेश की कॉल थी। जब पीडि़त के बताए अनुसार उसने फोन पर बात की तो ऋषिकेश ने बताया कि हम भी यहीं नवाबगंज में हैं। इतनी बात कहकर वह चल दिया और पुत्रियां भी पीछे-पीछे चल दीं। चौराहे पर आते समय किसी वक्त आंख बचाकर उसकी एक पुत्री गायब हो गई और वह ऋषिकेश के साथ भाग गई। पीडि़त ने काफीखोज भी न की, लेकिन उसका कोई अता पता नहीं चला। तब पीडि़त थाने आया और थाना पुलिस को राजस्थान के जनपद धौलपुर थाना कंचनपुर के गांव कंचनपुर निवासी ऋषिकेश पुत्र सुरेश सिंह के विरुद्ध पुत्री को पहला फुसलाकर भगा ले जाने की तहरीर दी। पुलिस ने मामले में जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।