उन्नाव, समृद्धि न्यूज। बिहार थाना अन्तर्गत एक विवाहिता ने कुंए में कूदकर आत्महत्या कर ली । सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष वालो ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी जिस पर पुलिस ने जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार थाना क्षेत्र के सुमेरपुर निवासी शशि 34 वर्ष पत्नी अशोक घर के समीप बने प्राचीन कुंए में शुक्रवार सुबह आत्महत्या करने के लिए कूद गयी। आस पास के लोगो ने जब यह माजरा देखा शोर शराबा मच गया। काफी मशक्कत के बाद विवाहिता को कुंए से बाहर निकाल सुमेरपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । गांव वालों के अनुसार दिवंगत की दिमागी हलात ठीक नही चल रही थी वही सूचना पाकर थाना सरेनी निवासी मायके पक्ष के लोग पहुंच गए । भाई शिवा कुमार ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि उसकी बहन को जान बूझ कर कुँवे में धकेला गया है जिससे उसकी मौत हो गयी। उसकी बहन का पति अशोक कुमार शराब के नशे में अक्सर मारा पीटा व प्रताडित किया करता था। बहन की ननद किरन व बउवा के साथ ससुर संतूलाल भी लड़ाई झगड़ा के साथ मानसिक प्रताडित किया करते थे। थाना प्रभारी सुब्रत त्रिपाठी ने बताया तहरीर प्राप्त हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। जांच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। मृतका के चार पुत्रियां वैष्णवी उम्र 13 वर्ष,सोनाक्षी उम्र 09 वर्ष,आराध्या उम्र 06 वर्ष,बेबी उम्र 04 वर्ष के साथ एक पुत्र विनीत उम्र 02 वर्ष है।
युवती ने कुँए में कूदकर की आत्महत्या
