फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। गंगा पार महात्मा गांधी इंटर कालेज में प्रधानाचार्य अनिल सिंह की देखरेख में छात्र-छात्राओं ने प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को देखा। प्रोजेक्टर के माध्यम से एलईडी लगाकर विद्यालय में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम छात्र-छात्राओं ने सुना और बारीकियों से समझा। साथ ही प्रधानाचार्य अनिल सिंह ने प्रधानमंत्री का कार्यक्रम सुनने के साथ-साथ बच्चों को समझाते भी रहे। जिसमें छात्राओं ने लगन के साथ कार्यक्रम को समझा। विद्यालय के सभी शिक्षक व छात्राओं ने सभागार में मौजूद रहकर परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बताये गये सवालों को अपने मन से समझा। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।