फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा के निर्देशन में चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत कम मतदान वाले बूथ संख्या 204 एन0ए0के0पी 0इंटर कॉलेज लोहाई रोड में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्वीप कोऑर्डिनेटर सुधीर कुशवाहा के निर्देशन में पोस्टर तथा स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा स्वीप से संबंधित जानकारी दी गई। महिला मतदाता जागरूकता प्रभारी भारती मिश्रा द्वारा छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा गया कि आप में से कई ऐसी छात्राएं हैं जिनका प्रथम अवसर है मतदान करने का, इस अवसर को त्योहार के रूप में मनाएं। अपने साथ अपनी गली मोहल्ले के समस्त लोगों से भी मतदान कराने की जिम्मेदारी उठाएं। बालिकाओं में अपार शक्ति होती है, इस शक्ति का प्रयोग राष्ट्रहित से जुड़े कार्यों में करें, यह उनकी नैतिक जिम्मेदारी है। छात्राओं ने पोस्टर व स्लोगन के माध्यम से अपने भाव प्रकट किए तथा अधिक से अधिक मतदान का संकल्प लेते हुए हस्ताक्षर भी किए। साथ ही सभी को मतदाता जागरुकता की शपथ दिलायी गई। नीरज शुक्ला ने गीत के माध्यम से सभी को मतदान हेतु प्रेरित किया। वैभव सोमवंशी ने सभी से अपील की 13 मई को बूथ पर जाकर मतदान अवश्य करें। इस अवसर पर वसुधा, नीता दुबे, लक्ष्मी प्रजापति, प्रीति, मीनू आनंद, रुचि यादव, निहारिका सिंह, वर्षा शर्मा, विजय कुमारी, प्रगति शुक्ला, हेमलता शर्मा, अर्चना त्रिवेदी, ऋतु सक्सेना, मालती, सीमा दुबे, साधना मिश्रा, श्वेता शाक्य, रूपाली गुप्ता, पुष्पा तिवारी, अनूप कुमार मिश्र, आनंद प्रकाश द्विवेदी, हेमंत कुमार, प्रदीप कुमार, अनिल कुमार, दिलीप कुमार, वीरेंद्र, कांति, रेखा, ललित चतुर्वेदी, दुर्गेश, लक्ष्मी, साधना, रूपाली, नीति, श्वेता, मीनू, रुचि, कल्पना, प्रगति, सीमा, सेजल, वंशिका, सपना, नेहा, सगुन, विनीता शाक्य, मोनिका राजपूत, श्रुति वर्मा आदि ने शपथ लेकर हस्ताक्षर अभियान में हस्ताक्षर किए। भारती मिश्रा ने नारे लगाते हुए कहा द्वार द्वार पर नोट करो, 13 मई को वोट करो, देश का होगा तब कल्याण, जब होगा शत-प्रतिशत मतदान।