शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। घर में रखी दवाईयों के सेवन से ढाई वर्षीय बच्ची की हालत गंभीर हो गयी। उसे लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम अजमतपुर गढिय़ा निवासी ढाई वर्षीय प्रांशी पुत्री देवकीनंदन की हालत उस वक्त बिगड़ गई जब बच्ची ने घर में रखी दवाइयों का सेवन कर लिया। इस घटना के बाद बच्ची की हालत बिगड़ गई। घटना के संबंध में बच्ची की मां पूजा ने बताया उनके देवर विमलेश कुमार का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है और उनका एक मानसिक रोग अस्पताल से इलाज चल रहा है। उन्हीं की दवाईयां रखी हुई थीं। ननद रुक्मणि द्वारा घर में साफ -सफाई की गई, तो दवाईयों का पत्ता नीचे गिर गया और मासूम के हाथ लग गया। बाहर ले जाकर उसने एक साथ तीन गोलियों का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जानकारी होते ही घर परिवार में कोहराम मच गया। आनन-फानन में बच्ची को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने गम्भीर अवस्था में लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया।