समृद्धि न्यूज़ अंबेडकरनगर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार को जिले के एन.के.बी डिग्री कॉलेज तथा प्राथमिक विद्यालय अफजलपुर में महिला थानाध्यक्ष शिवांगी त्रिपाठी और दोनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों तथा सहायक अध्यापकों द्वारा उपस्थित छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रशंसा और प्रेम प्रकट करते हुए, महिलाओं के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों के विषय में व अच्छे से पढ़ाई करने के विषय में व शिक्षा के माध्यम से समाज में अपना उत्तम स्थान बनाए रखने व स्वास्थ्य के विषय जागरूक किया गया। इस दौरान सभी छात्राओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए कहा गया जिससे वह अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकें।बताया गया कि वे शिक्षित व जागरूक हों जिससे समाज में परिवर्तन ला सकें।इसके साथ ही मौजूद सभी लोगों को पुलिस विभाग से संबंधित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जिनमें वीमेन पावर लाइन 1090,पुलिस आपातकालीन सेवा-112 इमरजेंसी कॉल/पैनिक बटन-मोबाइल पर डेमो, सी.एम. हेल्पलाइन 1076, स्वास्थ्य सेवा हेल्प लाइन-102, एम्बुलेंस सेवा-108,महिला हेल्प लाईन-181,साईबर क्राईम हेल्प लाईन 1930 आदि के बारे मे पंपलेट बांटकर जागरूक किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जागरूक की गई छात्राएं
