फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को मदन मोहन कनोडिया बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या सुमन त्रिपाठी के निर्देशन में जन-जन को मतदान के प्रति कर्तव्य को समझाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय की स्वीप प्रभारी इंदिरा राठौर, उप प्रधानाचार्या कुसुमलता, शिक्षिका पूनम शुक्ला व दर्शना शुक्ला के सहयोग से छात्राओं द्वारा खतराना मोहल्ले में नुक्कड़ नाटक किया गया तथा सभी को 13 मई को मतदान करने के लिए अपील की गई। महिला मतदाता जागरूकता प्रभारी भारती मिश्रा ने खतराना मोहल्ला निवासियों से अपील की कि शहर के लोग सबसे कम मतदान करते हैं। इस बार आप सब आलस्य त्याग कर मौसम की परवाह न करते हुए घर से बाहर निकले और प्रात: काल ही मतदान करें तो बेहतर होगा। कार्यक्रम में कृति शुक्ला, सोना मिश्रा, दीक्षा यादव, माही, मांडवी, गौरी गौर, दीक्षा सोलंकी, सोनम आदि मौजूद रहे।