सडक़ सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम की व्यवस्था दर्शना शुक्ला ने देखी
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कानोडिया बालिका इंटर कालेज में सडक़ सुरक्षा जागरुकता अभियान के अन्तर्गत यातायात उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार, हेड कांस्टेबिल आमीर खान, होमगार्ड महेन्द्र मिश्रा आदि ने छात्राओं को जागरुक किया। विद्यालय पहुंचकर उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करें। जिससे अनमोल जिंदगी सुरक्षित रहे। साथ ही उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाये, मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, अपनी साइड में चले आदि की जानकारी दी। प्रधानाचार्य सुमन त्रिपाठी की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। उन्होंने छात्रों को यातायात नियमों की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन करते हुए दर्शना शुक्ला ने सडक़ संकेत बताया और प्रति दिन सडक़ सुरक्षा से संबंधित अनुभव साझा किये। इस मौके पर छात्राओं को यातायात संबंधित पठन सामग्री वितरित की गई। उपप्रधानाचार्य कुसुम लता ने जागरुकता हेल्प लाइन नम्बर की जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय की समस्त शिक्षिकायें व कर्मचारी एवं छात्रायें मौजूद रही।