Headlines

बच्चियों को साड़ी पहनाई, फिर 4 लाख में बेचा

पड़ोसी के फोन से मां को भेजा वीडियो

आगरा में एक परिवार ने अपने ही घर की बेटियों को 4 लाख के दाम पर बेच दिया. पिता की मौत के बाद उसके घर वालों ने दोनों नाबालिग बच्चियों की जबरन शादी करवा के उन्हें राजस्थान के धौलपुर के एक परिवार को बेच दिया. आरोपी बच्चियों के चाचा-ताऊ ने उन्हें साड़ी पहनाई ताकी वो उम्र में बड़ी लग सकें. बच्चियों की उम्र 13-15 साल की है. बच्चियों ने पड़ोसियों से मदद लेकर अपनी मां को एक वीडियो बनाकर भेजा जिसमें उन्होंने सारी बात बताई और मदद मांगीं. मां के पास वीडियो पहुंचा तब कहीं जाकर बच्चियों का रेस्क्यू किया जा सका. उत्तर प्रदेश के हाथरस में रहने वाली महिला की शादी 16 साल पहले आगरा के सैंया के रहने वाले एक व्यक्ति से हुई थी. कुछ सालों तक तो सब सही रहा लेकिन फिर पति-पत्नी के बीच झगड़ा होने लगा. इसके बाद दोनों अलग रहने लगे. बीते 6 साल से दोनों अलग-अलग रह रहे थे. पति-पत्नी के 4 बच्चे थे जिसमें दो बेटे मां के साथ रह रहे थे जबकि, दोनों बच्चियां अपने पिता के पास रह रही थीं.महिला मथुरा में जाकर काम करने लगी थी. 7 जुलाई, 2024 को उसके पति की कैंसर से मौत हो गई लेकिन, ससुराल वालों ने महिला को पति को आखिरी समय भी देखने नहीं दिया. ना सिर्फ पति बल्कि ससुराल वालों ने दोनों बेटियों से भी नहीं मां को मिलने नही दिया. महिला का आरोप है कि बच्चियों को ससुरालवालों ने 4 लाख रुपये के लिए बेच दिया. दोनों बेटियों को जहां बेचा गया, वहां पति के साथ ससुर भी बच्चियों से रेप करता रहा. एक दिन बच्ची ने पड़ोसी की मदद से एक वीडियो बनाकर अपनी मां को भेजा. इसके बाद मां ने सामाजिक कार्यकर्ता की मदद से बच्चियों को छुड़वाया. आरोपियों ने दोनों बहनों को धौलपुर में पत्नी की तरह रखा था जहां वो लोग उनका शारीरिक शोषण करते और मारपीट करते थे.एक दिन मौका पाकर दोनों लड़कियों ने अपने पड़ोस में रहने वाली एक महिला के फोन से अपनी मां को एक वीडियो बनाकर भेजा जिसमें उन्होंने मां को सारी आपबीती बताई. महिला को जैसे ही बच्चियों का वीडियो मिला तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. इसके बाद महिला ने चाइल्ड राइट्स एक्टिविस्ट नरेश पारस से मदद मांगी. वह अपने साथी गिरीश कटरा के साथ आगरा पुलिस और बाल कल्याण समिति से मिले. साथ ही मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई. महिला की शिकायत धौलपुर पुलिस को भेजी गई जिसके बाद एसपी धौलपुर ने महिला को धौलपुर बुलाया. धौलपुर पुलिस ने दोनों बच्चियों को रेस्क्यू कर मां के सुपुर्द कर दिया है. लड़कियां बहुत ज्यादा डरी हुई हैं. फिलहाल दोनों बच्चों को लेकर मां के साथ भेजा गया है और उनका मेडिकल परिक्षण कर आगे की जांच की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *