शमसाबाद, समृद्धि न्यूज। दो घरों से चोरों ने हजारों की नकदी सहित सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिये। घटना के बाद मुहल्ले के लोगों की भीड़ लग गयी। पुलिस तथा फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। क्षेत्र में चोरों का आतंक जारी है। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार शमशाबाद क्षेत्र में अज्ञात चोरों का आतंक जारी है। चोर पुलिस की गश्त व्यवस्था को दरकिनार कर आये दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। लोगों का कहना था कि निजाम बदल गया लेकिन अपराधियों की नीति नहीं बदली। वे आज भी उसी तर्ज को अपनाते हुए अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसका उदाहरण शमशाबाद नगर के मोहल्ला अकबरपुर दामोदर कटरा तराई में देखने को मिला। जहां एक साथ दो घरों को निशाना बनाकर चोरों ने हजारों की नगदी तथा सोने चांदी के जेवरात पार कर दिए। बताया गया है कि इसी मोहल्ले के राम बहादुर अपने चार पुत्रों के साथ रहते हैं। घर पर जितेंद्र तथा उसकी पत्नी मीना एवं ससुर रामबहादुर भीषण गर्मी के चलते छत के ऊपर सोए हुए थे। चोरों ने पड़ोसी भवानी दास बाबा के घर को निशाना बनाया। भवानी दास के घर में घुसकर चोरों ने तोडफ़ोड़ की। वहीं बक्से आदि में रखी पैंतीस हजार की नकदी तथा अन्य सामान चोरी कर लिया। भवानी दास के मकान की दीवार जिसके सहारे छत और छत के सहारे जीने से चोर राम बहादुर के घर में दाखिल हुए। घर के अंदर कमरों के ताले तोड़कर सेफ में तोडफ़ोड़ की और बक्से उठा ले गए। जो गांव से कुछ दूरी पर स्थित मक्के के खेत में पड़े देखे गए। घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब सुबह परिवार की महिलाएं नीचे आई और जब कमरे के अंदर सामान बिखरा देखा तो उनके होश उड़ गये। बताया गया चोरी की इस घटना में अज्ञात चोरों ने पचास हज़ार रूपये की नगदी, सोने चांदी के आभूषणों में सोने का मांग का वेंदा, सोने का पेंडल, कमर का बिछुआ, मंगलसूत्र जो अलमारी के अंदर रखे हुए थे के अलावा कीमती कपड़े भी थे जिन्हें अज्ञात चोर चुरा ले गए। एक साथ दो घरों में चोरी की घटना के बाद मोहल्ले में दहशत फैल गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना के बाद थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर जांच की तथा सूचना उच्चाधिकारियों को दी। सूचना के बाद फिंगरप्रिंट टीम ने नमूने एकत्रित किए। राम बहादुर ने बताया कि दो लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ। वहीं भवानीदास बाबा ने बताया कि वह ढाईघाट शमशाबाद में थे।