पुलिसिया गस्त की खुली पोल, आये दिन हो रही घटनाओं से क्षेत्र में दहशत
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कुइयासंत निवासी रतन शर्मा पुत्र सहदेव प्रसाद शर्मा की मशीनरी स्टोर की दुकान फैजबाग चौराहे पर है। बीते दिवस की शाम मशीनरी स्टोर स्वामी दुकान बंद कर घर चला गया। शनिवार की सुबह जब दुकान को खोलकर देखा, तो अंदर दीवार में नकब लगा था। वहीं पास में लगा अल्टीनेटर खुला पड़ा था। मशीनरी स्टोर स्वामी ने बताया गया चोरों द्वारा अल्टीनेटर खोलकर पार्ट चोरी कर लिए गए। उन्होंने बताया अज्ञात चोरों ने चोरी की इस घटना में लगभग 30 हजार का सामान चोरी कर लिया गया। अज्ञात चोरों द्वारा मशीनरी स्टोर की दीवार में नकब लगाकर चोरी किए जाने की सूचना पीडि़त मशीनरी स्टोर स्वामी रतन शर्मा द्वारा पुलिस को दी गई। जिस पर कस्बा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर वापस लौट गई। उन्होंने बताया लगभग 35 हजार रूपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने यह भी बताया तहरीर दे दी गई।