भारतीय इकोनॉमी के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. नवंबर महीने में जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े में शानदार तेजी देखने को मिली है. सरकार ने बताया कि नवंबर में जीएसटी कलेक्शन 8.5 प्रतिशत बढ़कर 1.82 लाख करोड़ रुपए हो गया. वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल-नवंबर की अवधि के लिए कलेक्शन 14.57 लाख करोड़ रुपए है. अक्टूबर में ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन 9 प्रतिशत बढ़कर 1.87 लाख करोड़ रुपए से अधिक हो गया, जो घरेलू बिक्री में तेजी और बेहतर अनुपालन के कारण अब तक का दूसरा सबसे अधिक कलेक्शन है. अक्टूबर में केंद्रीय जीएसटी कलेक्शन 33,821 करोड़ रुपए, राज्य जीएसटी 41,864 करोड़ रुपए, एकीकृत आईजीएसटी 99,111 करोड़ रुपए और उपकर 12,550 करोड़ रुपए रहा.