फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सरकार की नयी टैक्स नीति से लोगों की खास तौर से मध्यम वर्गीय जमा की क्रय क्षमता बढ़ी है। 12 लाख रुपए तक वार्षिक आय वालों से टैक्स नहीं लिया जाएगा यह भाजपा का राहत देने वाला फैसला है। सांसद मुकेश राजपूत ने माता चंद्रावती स्कूल में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि भाजपा सरकार का ही करिश्मा है कि होली और रमजान के दूसरे जुम्मे कुछ नमाज एक ही दिन पड़ जाने के बावजूद कहीं से भी कोई उपद्रव की खबर नहीं मिली। बहुत ही सौहार्द पूर्ण माहौल में दोनों ही वर्गों ने अपने अपने त्यौहार मनाये। इससे भारत की साझा संस्कृति को बल मिलता है। उन्होंने शान्ति पूर्ण तरीके से होली मनाने के लिए जनता और चाक चौबंद व्यवस्था के लिए प्रशासन व अधिकारियों को धन्यवाद दिया। वे बोले कि भाजपा सभी को साथ और सभी को विश्वास में लेकर चल रही है, आने वाले समय में भाजपा को कोई भी सत्ता में बने रहने से रोक नहीं पायेगा। सांसद ने सभी के गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। इस मौके पर अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य, जिलाध्यक्ष फतेहचन्द्र वर्मा, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रामकिशोर राजपूत, विद्यालय प्रबंधक अमित राजपूत, राहुल राजपूत, जितेन्द्र सिंह, विशाल श्रीवास्तव, दिलीप भारद्वाज मौजूद रहे।
सरकार की नयी टैक्स नीति कमजोर व मध्यम वर्ग के लिए मुफीद: सांसद
